प्रेमी युगल ने चुनी दर्दनाक मौत, बैग में मिला सामान बयां कर रहा अटूट प्यार की कहानी

                   


कानपुर। दोनों बालिग थे और उनमें बेहद प्यार था। साथ जीने-मरने की कसमें खा चुके प्रेमी युगल अब किसी भी कीमत पर अलग नहीं होना चाहते थे। परिजनों की नजरें बचाकर दोनों वैष्णोदेवी दर्शन करने चले गए पर जब लौटे तो घर जाने की हिम्मत नहीं जुटा सके और दोनों ने मौत को गले लगा लिया। बुधवार की रात रामादेवी में प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी, उनके बैग में मिला सामान अटूट प्यार की कहानी को बयां कर रहा था।


बुधवार की रात प्रेमी युगल आपस में गले में हाथ डालकर ट्रेन के आगे कूद गए, जिससे दोनों की मौत हो गई। युवक व युवती की ट्रेन से कटकर मौत होने की जानकारी पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। रामादेवी में रेलवे लाइन के पास राजधानी (22824) के गार्ड ने स्टेशन मास्टर को दो लोगों के ट्रेन के आगे कूदने की सूचना दी।


चकेरी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पड़ताल की तो सामने आया कि मरने वाला 21 वर्षीय नागेंद्र सिंह यादव फतेहपुर खागा के बाला का पुरवा निवासी है और उसके साथ जान देने वाली युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी।


चकेरी इंस्पेक्टर रणजीत राय के मुताबिक मृतक प्रेमी युगल के बैग से मिले ड्राइविंग लाइसेंस से युवक की शिनाख्त हो गई है। उसमें मिली फोटो व कागजात से साफ है कि यह लोग आठ जून को वैष्णोदेवी में थे और वहीं से आज लौटे थे। उनके पास से एक आइ लव यू लिखा कुशन मिला है। फोटो देखकर आशंका है कि घर से भाग कर शादी कर ली और लौटने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। उसमें मिले लेडीज पर्स पर औरैया दिबियापुर के ज्वैलर्स लिखा है, युवती की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।